संदिग्ध हालत में विवाहिता ने लगाई फांसी, मौत


जौनपुर। थाने कोतवाली मड़ियाहूँ क्षेत्र के लखनपुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम को संदिग्ध हालात में एक विवाहिता ने फंदे से लटक कर जान दे दी। विवाहिता के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
विवाहिता के चचेरे भाई सुरेश गौतम निवासी पितंबरपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सोनी (23) की शादी दो वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के भौरास गांव निवासी शिवपूजन गौतम पुत्र नन्हे लाल गौतम के साथ हुई थी। दहेज के रूप में बाइक, 50 हजार नकद, सोने की चेन व अंगूठी सहित गृहस्थी का सारा सामान दिया गया था। आरोप है कि सोनी के जेठ-जेठानी व पति की ओर से एक लाख दहेज की मांग को लेकर उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता रहा। न देने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। सुरेश ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को ससुरालियों ने मार डाला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचा तो वहां उसे बताया गया कि उसकी बहन ने फंदे से झूलकर जान दे दी है। प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार