रक्तदान उत्सव के बाद अब रक्त दाताओ को प्रमाण पत्र कार्ड का वितरण

जौनपुर। विगत 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर जनपद के विकास खण्ड मुफ्तीगंज स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में सेना के सम्मान में स्वैच्छिक शौर्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ था जिसमे कुल 557 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर उत्तर प्रदेश का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। रक्तदान कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत रक्तदान उत्सव के आयोजक विकास तिवारी के नेतृत्व में सदस्यों ने रक्तदाता कार्ड वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में आज रक्तदाता कार्ड व भारतीय थलसेना के ब्रिगेडियर राजीव नागयाल के द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र जनपद की प्रथम नागरिक अध्यक्ष जिला पंचायत जौनपुर श्रीकला धनञ्जय सिंह की अनुपस्थिति में उनके पति पूर्व सांसद श्री धनञ्जय सिंह को देकर इस नेक पहल की आज से शुरुवात की।


रक्तदान उत्सव के आयोजक विकास तिवारी ने कहा कि रक्तदान कार्यक्रम के पूर्व सेना से बैठक कर ये तय की गई थी कि रक्तदान शिविर में जो भी रक्त संग्रहित किये जायेंगे उसे जरूरत पड़ने पर जिलाधिकारी जौनपुर से संवाद करके सेना जरूरत के अनुसार ले जा सकती है चूंकि सेना के पास स्थानीय रक्तकोष न होने के कारण जनपद के ब्लडबैंक से यह शिविर सम्पन्न कराया गया। उक्त अवसर पर विकास तिवारी, अतुल सिंह, डॉ अब्बासी, तुषार श्रीवास्तव, नीरज पाठक, राहुल सिंह, अभय राज, निर्भय सिंह, सोनू रजक, कुलदीप यादव इत्यादि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,