रक्तदान उत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी


जौनपुर। स्वैच्छिक शौर्य रक्तदान आयोजन समिति मुफ्तीगंज द्वारा रक्तदाता जागरूकता अभियान के तहत मुफ्तीगंज में आयोजित रक्तदान उत्सव कार्यक्रम कि तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। कार्यक्रम के आयोजक सदस्य विकास तिवारी ने बताया है कि डा. राममनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज के प्रांगण में छः सौ से अधिक रक्तदाता अपना रक्तदान करेंगे। एक साथ एक स्थान पर ग्रामीणांचल में हम इतनी भारी संख्या में रक्तदान कर उत्तर प्रदेश का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। कार्यक्रम में आर्मी मुख्यालय वाराणसी से सेना के ब्रिगेडियर राजीव नागयाल, डिप्टी कमांडेंट हितेश दुग्गल व कर्नल रैंक के अधिकारी भी सम्मिलित होंगे साथ जिलाधिकारी जौनपुर व पुलिस अधीक्षक जौनपुर की भी उपस्थिति रहेगी। उत्तर प्रदेश में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए उक्त रक्तदान कार्यक्रम में रक्तदाताओं का सैलाब उमड़ रहा है। जनपद में पहली बार ऐसा होगा की भारी संख्या में महिलाएं भी रक्तदान करेंगी। इसिलिए उक्त रक्तदान कार्यक्रम आयोजन को रक्तदान शिविर की रक्तदान उत्सव नाम दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

तेज रफ्तार ट्रक का कहर: मोपेड सवार महिला की मौके पर ही मौत

मेराजुन्नबी का जुलूस और जलसा धूमधाम से सम्पन्न

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में उच्च न्यायालय प्रयागराज ने सदर तहसीलदार को भेजा नोटिस