मनबढ़ बदमाशो ने हमलाकर दो को किया घायल, पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी
जौनपुर। ईदगाह व कब्रिस्तान की जमीन खाली कराने के पैरवी की रंजिश में मनबढ़ों ने दो लोगों को घायल कर दिया। थाना महराजगंज क्षेत्र के सराय परसराम राजा बाजार निवासी गफ्फार खां ईदगाह व कब्रिस्तान की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को उच्च न्यायालय गए थे। हाईकोर्ट ने तहसीलदार बदलापुर को तीन माह में अतिक्रमण हटवाने का आदेश दिया है। गफ्फार खां बुधवार को रमाकांत गौड व मंगला प्रसाद यादव के साथ तहसील पैरवी करने गए थे। बाइक से लौटते समय गद्दोपुर स्थित बैहारी मोड़ पहुंचे तभी मनबढ़ बदमाशो ने ओवरटेक कर गफ्फार खां को रुकने का इशारा किया। पीछे बाइक पर सवार रमाकांत गौड़ व मंगला यादव को हमलावरों ने लाठी-डंडे व राड से पीटकर घायल कर दिया और भाग गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने राजघराने के कुंवर देवेश देव सिंह व रईस उर्फ कन्नी शफीक और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना से इलाके में दहशत कायम है।
Comments
Post a Comment