महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस जनो का धरना-प्रदर्शन



जौनपुर। केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। जुलूस की शक्ल में कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट परिसर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार देश में बढ़ रही मॅहगाई, बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम है। अग्निवीर जैसी योजना मोदी सरकार की कमजोर नीतियों और अदूरदर्शिता को दर्शाती है। ऐसी जनविरोधी नीतियों के कारण मध्यम मजदूर व गरीब वर्ग का जीवन यापन मुश्किल हो गया है! इस अवसर पर शहर अध्यक्ष ने कहा की आजाद भारत के इतिहास में देश में पहली बार आवश्यक खाद्य वस्तुओ पर दूथ दही पर टैक्स वसूलने का काम केंद्र की सरकार कर रही है! बारिश कम होने की दशा में हमारे किसान खेतो की सिचाई नही कर पा रहे है कारण डीज़ल के महंगे दाम है! पेट्रोल 90 रु लीटर के पार है।

 महंगाई ने देश के व्यापारी, नौकरी पेशा लोगो और गरीब जनता की कमर तोड़ दी है! कांग्रेस जनो ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया की केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतिओ और महंगाई से देश को निजात दिलवाने की कृपा करे।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र निषाद राम चन्द्र मिश्रा राकेश उपाध्याय राकेश सिंह डब्बू देवराज पाण्डेय महमूद अन्सारी राकेश मिश्रा मंगला सुरेन्द्र सिंह बाबा पंकज सोनकर, नीरज राय अमित मिश्रा शिवम उपाध्याय प्रमोद सिंह सुभाष सिंह अजय सोनकर राकेश मिश्रा संतोष गिरी विजय प्रजापति बबलू गुप्ता राज कुमार गुप्ता रेखा सिंह नीलेश सिंह राज कुमार निषाद नरेन्द्र पटेल अतीक अहमद अबुजर सभासद विजय तिवारी अश्विनी मौर्य अमन सिन्हा आदिल अंकित ठाकुर इकबाल अशरफ नवनीत चंद्रकेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?