इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए संचालक पॉलीमर नैनोकंपोजिट जरूरी


पॉलीमर नैनोकंपोजिट महत्वपूर्ण बहुउपयोगी पदार्थ : डॉ ओमेश 
जौनपुर। वीर बहादुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा "संचालक पॉलीमर नैनोकंपोजिट के विभिन्न उपयोग" विषयक आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन शनिवार को किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में किंग अब्दुलाजीज़ विश्वविद्यालय, सऊदी अरब के डॉ ओमेश अंसारी ने बताया कि पॉलीमर नैनोकंपोजिट के प्रयोग से अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे स्मार्ट टीवी स्मार्टफोन की डिस्प्ले आदि बनाए जा रहे हैं। डॉ अंसारी ने पालिएनिलिन नेनोकॉम्पिजिट के संश्लेषण, गुण व अनुप्रयोग पर चर्चा की। डॉ अंसारी ने बताया कि पालिएनिलिन प्रकाश उत्प्रेरक के साथ साथ कार्बन नैनो ट्यूब की कोटिंग में प्रयोग के ऊपर प्रकाश डाला। डॉ उमेश ने पॉलीमर नैनोकंपोजिट का दैनिक जीवन में पेंट के रूप में होने वाली उपयोग के बारे में भी चर्चा की। डॉ. अंसारी ने बताया कि पॉलीमर नैनोकंपोजिट का दैनिक जीवन के विभिन्न आयामों में महत्वपूर्ण उपयोग होता है।
अतिथियों का स्वागत रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने किया l कार्यक्रम का संचालन एमएससी के छात्र विकास व अनम फातिमा ने किया तथा सरस्वती वंदना व कुल गीत सुप्रिया ने प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ नितेश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर रज्जू भैया संस्थान के डॉ मिथिलेश यादव, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. दीपक मौर्य, डॉ. सौरभ सिंह, पीएचडी शोधार्थी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील