दलित छात्रा की पिटाई करने वाला हेडमास्टर हुआ निलंबित


भदोही जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर में बिना यूनिफार्म आई दलित छात्रा की पिटाई के मामले में आखिरकार हेडमास्टर पर गाज गिर गई। सोमवार को उन्हें डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने निलंबित कर दिया। हेडमास्टर चंद्रजीत दूबे को बीआरसी से अटैच कर दिया गया है। इधर, पूर्व प्रधान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
22 अगस्त को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर में 8वीं की छात्रा अंजली बिना यूनिफार्म के स्कूल आई। छात्रा की मां का आरोप था कि पूर्व प्रधान मनोज दूबे ने यूनिफार्म न पहनने पर उसकी बेटी की पिटाई की और जातिसूचक शब्दों से गाली दी। डीएम ने मामले को स्वतः संज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी गठित की।
एसडीएम भदोही चंद्रशेखर, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी लालजी ने शुक्रवार को जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी। जांच रिपोर्ट  में पूर्व प्रधान के खिलाफ शिकायत सत्य पाई गई।  रिपोर्ट में बताया गया कि पूर्व प्रधान मनोज दूबे आए दिन विद्यालय में अनावश्यक रूप से आते है और ताक-झांक करते हैं। कक्षाओं में जाकर बच्चो को डराते- धमकाते हैं।
इससे बच्चों के मानसिक स्तर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। हेडमास्टर ने भी मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से नहीं की। जिसको लेकर प्रधानाध्यापक चंद्रजीत दूबे की लापरवाही सामने आई।
डीएम के निर्देश पर बीएसए ने सोमवार को हेडमास्टर चंद्रजीत दूबे को निलंबित कर दिया। वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधान मनोज दूबे की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,