अनुमोदित शिक्षकों के विनियमितीकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाये योगी सरकार - डाॅ के एस पाठक

जौनपुर।अनुदानित महाविद्यालय/विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ की एक वर्चुअल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.एस.पाठक ने कहा कि अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यरत स्ववित्तपोषित शिक्षकों की विनियमितीकरण का प्रस्ताव इस सरकार के पिछले कार्यकाल में ही निदेशालय प्रयागराज द्वारा शासन को भेजा जा चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक शिक्षक हितकारी विनियमितीकरण का कार्य नहीं किया है सरकार प्रदेश के सभी अनुदानित महाविद्यालयों को जहाँ स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम चल रहें हैं उन्हें अनुदान पर लेकर कार्यरत शिक्षकों का विनियमितीकरण करे ताकि शिक्षकों को शोषण से मुक्ति मिल सके। प्रदेश संयोजक डॉ.अजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए हमारी विनियमितीकरण की मॉग पर अतिशीघ्र निर्णय ले जिससे हमारा विश्वास सरकार पर बना रहे।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के 331 ऐडेड डिग्री कालेजों में कार्यरत 3920 स्ववित्तपोषित शिक्षक त्वरित निर्णय लेने वाली योगी सरकार से माँग करते है कि विनियमितीकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाकर हम सभी को जीवनयापन की कठिनाइयों से निजात दें। महामंत्री डॉ.संजय कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षकों के विनियमितीकरण पर लगभग ₹300करोड़ का व्यय आयेगा जो इस लोकप्रिय सरकार के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए जनकल्याण में सरकार को शिक्षकों का विनियमितीकरण कर देना चाहिए। बैठक में प्रदेश महामंत्री डॉ.एस.के.शक्ला, उपाध्यक्ष डॉ.पुष्पलता, डॉ.नितेश यादव, मन्त्री डॉ.एस.सी.शुक्ला, डॉ.एस.एन.त्रिपाठी एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय कार्यकारिणी के संयोजक डॉ.राकेश प्रताप सिंह उपाध्यक्ष डॉ.रविकान्त सिंह,मन्त्री डॉ.अजीत यादव,संगठन मंत्री डॉ.अनिल कुमार सिंह,संयुक्त मंत्री डॉ.जय शंकर राय,डॉ.हरिकेश सिंह,कोषाध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह तथा डॉ.राजेश बहादुर सिंह,डॉ.चन्द्र भूषण त्रिपाठी,डॉ.सन्तोष कुमार सिंह,डॉ.संजय पाण्डेय,डॉ.संजीव सिंह, डॉ.उमेश पाण्डेय, डॉ.प्रवीण सिंह,डॉ.मनोज सिंह आदि शामिल रहे।
                          

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.