पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने राजभवन की टीम को हराया,लखनऊ में खेला गया क्रिकेट मैत्री मैच

लखनऊ। राजभवन उत्तर प्रदेश एकादश और वी०बी०एस०पी० यू० जौनपुर पुरुष क्रिकेट टीम के बीच मैत्री मैच खेला गया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 27 रनों से मैच जीत लिया।
मैत्री मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया,बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर के मैच में 11.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 69 रन बनाए, जिसमें अनुज सिंह सर्वाधिक 23 रन और नितिन सिंह ने 16 रन बनाए l राज भवन टीम की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए जसवीर नेल 3, प्रभाकर और सचिन ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए l जवाब में खेलने उतरी राजभवन उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम मात्र 43 रन पर ऑल आउट हो गई l वीबीएसपीयू जौनपुर की तरफ से गेंदबाज़ी में त्रिशाल ,अमर एवम दिव्य ने क्रमशः 3-3 विकेट लिए l पूर्वांचल विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने यह मैच 27 रनों से जीत लिया l

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?