प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में बैंक भी बनेंगे भागीदार


जौनपुर। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में अब बैंक भी भागीदार बनेंगे। 20 लाख व इससे अधिक की परियोजनाओं में 25 फीसद की धनराशि बैंक ऋण के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी। अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी वरीयता दी जाएगी। व्यवस्था में बदलाव कर समिति का गठन कर दिया गया है। पोर्टल पर दर्ज आवेदनों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) की ओर से किया जाएगा। अब तक इस योजना के तहत सरकार की ओर से अनुदान दी जाती रही है, लेकिन बैंकों को भी इस कड़ी से जोड़ने से काफी हद तक जरूरतमंदों को फायदा मिलेगा।प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में दस हजार रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का प्रोजेक्ट है। मछली पालन के स्थल पर आवश्यक विद्युत व्यवस्था करना, मत्स्य बीज उत्पादन के लिए हैचरी का निर्माण, इस सीड के लिए मिल अथवा प्लांट की स्थापना करना, प्रयोगशाला का निर्माण करना, मछलियों के प्रसंस्करण एवं परिवहन की व्यवस्था करना आदि शामिल है।अब महिलाएं भी योजना से जुड़ बनेंगी सशक्तप्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से अब महिलाओं को भी मजबूती दी जाएगी। तीन लाख रुपये तक परियोजनाओं में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी इसमें वरीयता देने की तैयारी की गई है। इसके लिए अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने निर्देश जारी किया है। स्पष्ट किया गया है कि किसी भी योजना में एक ही परिवार में एक सदस्य को लाभ दिया जाय। मौजूदा समय 1650 लोगों ने आवेदन किया है। आवेदन की आखिरी तारीख एक जुलाई थी जिसे बढ़ाते हुए 31 अगस्त कर दिया गया है।
जिला विकास अधिकारी के अनुसार बैकों को भी योजना से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाना है। कई ऐसे हैं जो अनुदान मिलने के बाद भी पात्र आर्थिक दिक्कत की वजह से योजना से जुड़ नहीं पाते। ऐसे में 25 फीसद धनराशि बैंक ऋण के माध्यम से मिलने से जरूरतमंदों की मुश्किलें काफी हद तक आसान हो सकेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,