ऑल इंडिया शब्बेदारी में अंजुमनों ने किया नौहा मातम तंजीमे अज़ाए हुसैन की तरही शब्बेदारी संपंन


जौनपुर। नगर के इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में शनिवार की रात अंजुमन तंजीमें अज़ाये हुसैन की ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी शुरू हुई जो रविवार की शाम को समाप्त हुई। इस शब्बेदारी में हिंदुस्तान की बीस से ज्यादा मातमी अंजुमनों ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को अपना नजरानए अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस के बाद शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह निकाला गया जिसकी हमराह अंजुमन अब्बासिया फैजाबाद अपने दर्द भरे नौहे पढ़कर माहौल को गमगीन कर दिया। इससे पूर्व शनिवार की रात शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलाम पाक से हुआ। सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवा ने पढ़ी। पेशखानी शोहरत व एहतेशाम जौनपुरी व जेना जफराबादी ने पेश किया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना सैयद इंतजाम हैदर जैदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों की शहादत पर लोग नजरानए अकीदत  पेश करते हैं। चौदह सौ साल से ज्यादा कर्बला में इमाम की शहादत हुए बीत गया है लेकिन जब मोहर्रम आता है तो सभी मजहब के लोगों के दिलों में इमाम की कुर्बानी की याद ताजा हो जाती है। आज जो इंसानियत व इस्लाम जिंदा है वोह हजरत इमाम हुसैन व अहलेबैत की कुर्बानियों की देन है। मजलिस के बाद अंजुमनों ने मिसरे तरह मंजूर आजमी की या रब हुसैनियो को जैनब का हौसला दे..व शऊर आजमी की शह को अजमे जैनब का सहारा मिल गया पर तरही नौहे पेश किये। जिसमें देश की मशहूर अंजुमन गुंचए अब्बासिया बाराबंकी, मुहिब्बाने हुसैन लखनऊ, नकविया इलाहाबाद, हैदरी बनारस, कारवानए कर्बला बनारस, अंजुमन अब्बासिया फैजाबाद व काशिफ ककरौलवी मुजफ्फरनगर के साथ साथ शहर की सभी अंजुमनों ने नौहा खानी व सीना जनी कर शामे गरीबां की याद में शहीदों को नजरानए अकीदत पेश किया। रविवार की शाम मौलाना महफूजुल हसन खां ने अलविदाई मजलिस की तकरीर करते हुए कर्बला के शहीदों के मसाएब पढ़े जिसके बाद शबीहों को बरामद किया गया। संचालन अर्शी वास्तवी व आभार अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना अकेला व कंवीनर सकलैन अहमद खां ,तहसीन शाहिद ने प्रकट किया। शब्बेदारी में विशेष योगदान महासचिव हसीन अहमद खां बाबू, सैयद तनवीर जाफरी, सैयद इब्ने हसन शहजादे, मिर्जा अहमद मेंहदी बन्नू, वजीरूल हसन खां मुन्ना, मिर्जा हसीन मेंहदी, तहजीबुल हसन खां बन्ने व मीडिया प्रभारी अजादार हुसैन का रहा। इस मौके पर सै. अहसन अब्बास नकवी, मोहम्मद अब्बास हैदर, अमन पठान, नशफी खुशनूद, नजफी, सभासद शबी हैदर सदफ, सैयद शोएब जैदी, पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?