जौनपुर में कथित दो डाक्टरों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
जौनपुर। तहसील बदलापुर के उप मुख्य चिकित्साधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को कस्बे के दो डाक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एससी वर्मा ने पुलिस को तहरीर दिया कि महराजगंज निवासी दीक्षा भारती प्रसव के लिए छह अक्टूबर 2020 को कस्बे के सुल्तानपुर रोड स्थित मालती क्लीनिक पर स्वजन के साथ आई। जहां एएनएम मालती देखने के बाद उसे एसआर मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल उमरपुर के लिए रेफर कर दिया। आपरेशन के बाद डा. अरविंद यादव जो मालती का पति है उसे लेकर बदलापुर क्लीनिक आ गया। रात म़ें दीक्षा भारती की तबीयत खराब होने पर डा. अरविंद यादव पुनः लेकर एसआर मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल चले गए। जहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। मालती क्लीनिक का सीएमओ कार्यालय में न तो रजिस्ट्रेशन है और न ही कोई डिग्री। जो घोर लापरवाही का द्योतक है। जांचोपरांत पाया गया कि मालती क्लीनिक के प्रबंधक डा. अरविंद यादव एवं एस आर मल्टीस्पेशिलिटी के डाक्टर चंद्रसेन यादव द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। इस दौरान कई बार जांच हुई। जांच में आरोपी पाये जाने पर पुलिस को तहरीर दी गई।तहरीर मिलते ही पुलिस केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
Comments
Post a Comment