योगी सरकार ने फिर बदले सात आईपीएस अधिकारी, देखे सूची


यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश शासन ने सात आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। राजधानी लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाए गए हैं।
कानपुर और लखनऊ से पुलिस कमिश्नर हटाकर योगी सरकार ने दोनों पुलिस कमिश्नरों को प्रतीक्षारत किया है। वहीं, एडीजी अभिसूचना रहे एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय रहे बीपी जोगदंड को कानपुर के पुलिस कमिश्नर पद पर तैनाती दी गई है। 
इनके अलावा डीजी होमगार्ड्स रहे विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजी सीबीसीआईडी रहे गोपाल लाल मीणा को डीजी कोऑपरेटिव सेल का चार्ज दिया गया है। डीजी लॉजिस्टक रहे विजय कुमार मौर्य को डीजी होमगार्ड्स के साथ ही डीजी लॉजिस्टक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील