27 अगस्त को होगी हाईस्कूल और इंटर की इम्प्रूवमेंट कम्पार्टमेंट की परीक्षा, टाइम टेबुल जारी



जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव ने अवगत कराया है कि हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट कम्पार्टमेन्ट एवं इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा वर्ष 2022 हेतु आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 27 अगस्त 2022 (दिन शनिवार) को संपादित कराई जाएगी। 

हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट परीक्षा 27अगस्त 2022 प्रातः पाली में 08:00 से 11:15 बजे तक, इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा 27अगस्त 2022 सायं पाली में 02:00 से 05:15 बजे तक। हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट एवं इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षाएं राजकीय बालिका इण्टर कालेज जौनपुर एवं रजा डी०एम० (शिया) इण्टर कालेज जौनपुर परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। 


परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी/केन्द्र व्यवस्थापक/ अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त वाह्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। केन्द्र व्यवस्थापक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे, जिससे कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये। 

इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति के पश्चात् भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल अथवा किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा। परीक्षा अवधि में कक्षों में वाइस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे एवं राउटर आदि पूर्णतया क्रियाशील रहेगें।

 परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों के रख-रखाव की समग्र व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भांति डबल लॉक युक्त आलमारी में ही की जायेगी, इसके साथ ही इन्हे सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सह केन्द्र व्यवस्थापक के समक्ष सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में खोला जायेगा। सम्बन्धित परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से अपने प्रवेशपत्र डाउनलोड कर अथवा पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से सम्पर्क स्थापित कर अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर निर्धारित तिथि को परीक्षा प्रारम्भ होने के 45 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँच जाय, जिससे परीक्षार्थियों को सुनियोजित एवं नियंत्रित ढंग से परीक्षा कक्षों में बैठाये जाने की व्यवस्था करायी जा सके।


Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार