बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जौनपुर , उत्तर प्रदेश में अपनी 2043 वीं शाखा खोली
जौनपुर।बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने गिरीश चंद्र यादव खेल एवं युवा कल्याण मंत्री राज्य मंत्री, स्वंतंत्र प्रभार (मुख्य अतिथि) एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी सिंह (विशिष्ट अतिथि) के कर कमलों से जौनपुर में अपनी अत्याधुनिक सेवायुक्त शाखा का उद्घाटन किया। क्षेत्र में सुचारू और समय पर ग्राहक सेवा की सुपुर्दगी, ऋण सुपुर्दगी में सुधार और रिटेल, एग्री तथा एमएसएमई क्षेत्रों के लिए टर्नअराउंड समय में कमी से ग्राहक अनुभव में वृद्धि होगी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अब राज्य में कुल 107 शाखाएं और 97 एटीएम हैं।सार्वजनिक क्षेत्र का एक अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज उत्तर प्रदेश में जौनपुर में अत्याधुनिक सेवायुक्त नई शाखा का शुभारंभ किया। इस शाखा के शुभारंभ के साथ अब उत्तर प्रदेश राज्य में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल 107 शाखाएँ और 97 एटीएम हो गए हैं। शाखा सभी बुनियादी बैंकिंग संव्यवहार करने के साथ ही ग्राहकों की विशिष्ट बैंकिंग आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी, रिटेल, कृषि और एमएसएमई क्षेत्रों को कवर करने वाली वित्तीय सेवाएं तथा बैंकिंग उत्पादों का पूरा स्पेक्ट्रम भी प्रदान करेगी। बैंक अपने ग्राहकों को उनकी ज़रूरतों के आधार पर अन्य बातों के साथ ही विभिन्न विशिष्ट उत्पाद प्रदान करता है, जैसे एटीएम सह डेबिट कार्ड, सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग, 24/7 ग्राहक सेवा केंद्र और मोबाइल बैंकिंग।
गिरीश चंद्र यादव - खेल एवं युवा कल्याण मंत्री राज्य मंत्री, स्वंतंत्र प्रभार (मुख्य अतिथि) ने इस अवसर पर कहा कि " जौनपुर में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की अत्याधुनिक नई शाखा स्थानीय लोगों के लिए उनकी सभी बैंकिंग और वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगी एवं ज़िले के उद्यमी वर्ग बैंक की एमएसएमई योजनाओ से लाभान्वित हो सकेंगे।
विशिष्ट अतिथि बी डी सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता ने सबका मार्ग दर्शन किया और कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपनी उत्कृष्ट ग्राहक सेवा से भविष्य में नयी ऊंचाइयों को हासिल करेगा क्योकि यह जन साधारण का बैंक है।
शाखा के उदघाटन समारोह के अवसर पर राजेश कुमार वत्स पूर्व संयुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश सरकार,ज्योति प्रकाश सिंह ज़िला अध्यक्ष, लालगंज, भारतीय किसान मोर्चा, डॉo मनोज वत्स - विभागाध्यक्ष- समाजशास्त्र, राज डिग्री कॉलेज एवं श्री धीरु सिंह- ब्लॉक प्रमुख, अंचल प्रबन्धक महोदय आदित्य प्रकाश के साथ , उप अंचल प्रबन्धक प्रवीण कुमार सिंह, शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार जायसवाल, अंचल कार्यालय के अधिकारी यामिनी सिंह ,प्रदीप जायसवाल,अनिल यादव एवं अंकित श्रीवास्तव अमित गुप्ता , डॉ संदीप पांडेय ,विकेश उपाध्याय, श्याम मोहन अग्रवाल,अनुज विक्रम सिंह,गुरु गोपाल सिंह,संतलाल जायसवाल,भी उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन उप अंचल प्रबन्धक महोदय श्री प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment