12 से 17 अगस्त तक जौनपुर रहेंगे सांसद श्याम सिंह यादव
जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव के व्यक्तिगत सहायक ने जरिए विज्ञप्ति सूचना जारी की है कि संसद श्याम सिंह यादव 12 से 17 अगस्त तक जौनपुर अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास करते हुए जन समस्याओ से रूबरू होगे। विज्ञप्ति के अनुसार सांसद श्री यादव 11 बजे दिन तक कैम्प कार्यालय पर जनता से मिलने के बाद क्षेत्र में भ्रमण पर निकलेगे यह प्रक्रिया प्रति दिन रहेगी।17 अगस्त को दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेगे।
Comments
Post a Comment