डाक्टर डे पर लायंस क्लब क्षितिज ने इन डाक्टरों को किया सम्मानित


जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णू सहाय ने अपने कार्यकाल के प्रथम दिन डाक्टर्स डे एवं सीए. डे के अवसर पर डाक्टरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेन्ट को उनके सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया। जिसमें डा. अनिल कुमार शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल जौनपुर , डॉ. अंजू कन्नौजीया आशीर्वाद  हॉस्पिटल डॉ. अभिषेक मिश्रा ॐ साई बाल चिकत्सालय वरिष्ठ चिकित्सकों को अंगवस्त्रम, बुके, एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जय किशन साहू ने कहा डॉक्टरों ने जिस मुस्तैदी से इस कारोना काल में अपनी भूमिका निभाई वह सराहनीय है। डा. अनिल कुमार शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल जौनपुर ने कहा कि हमारे हॉस्पीटल की पूरी टीम ने करोना काल मे बेहतर किया जिससे हम डॉक्टर को किसी भी काम मे कोई कठिनाई नही हूई जिसमे विशेष रूप से फर्मासीस्ट, वार्ड बॉयज़, नर्सेस व सफाई कर्मी रहे।
सीए. डे के अवसर पर  चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए सतेन्द्र कुमार गुप्ता, सीए राकेश सिंह, सीए अमित गुप्ता को  बुके, अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विष्णू सहाय  ने कहा कि हम लोगों का सारा हिसाब किताब अगर सीए नहीं होते तो कर पाना संभव नहीं होता। सीए ना हो तो कोई भी व्यापार सुचारू रूप से नहीं चल सकता जिस प्रकार एकाउंटिंग जटिल होती जा रही है वहां सीए की आवश्यकता बहुत अहम है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लायन अजीत सोनकर,लायन संजय जायसवाल, लायन संजय बैंकर , लायन कौशल त्रिपाठी, लायन मनीष मौर्या , लायन राजीव गुप्ता,लायन हाफिज शाह,लायन दिलीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सचिव देव आनन्द  ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?