आजादी के अमृत महोत्सव को धूम-धाम से मनाएं : डॉ अशोक श्रोती


जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स से जुड़े अभियान विषय पर जनपद जौनपुर एवं गाजीपुर की एक संयुक्त आनलाईन बैठक की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.अशोक कुमार श्रोती ने दोनों जनपदों से जुड़े हुए कार्यक्रम अधिकारियों का आह्वान किया कि आजादी के 75 वें वर्ष को पूरे धूम-धाम से मनाया जाए एवं इसे उत्सव का स्वरूप दिया जाए। हर घर की छत पर तिरंगा फहराया जाए, साइकिल रैली निकाली जाए,प्रभात फेरियों का आयोजन किया जाए।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक कटिबद्ध हैं और पूरे मनोयोग से इस दिशा में प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जनपद गाजीपुर के रासेयो नोडल अधिकारी डॉ. अमित यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ बृजेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार सिंह डॉ विपिन कुमार सिंह ,डॉ नितिन राय, सिंह डॉ.संतोष कुमार गुप्ता,डॉ. सन्ने, डॉ. संतोष कुमार पांडे, डॉ रमेश चंद्र,डॉ शालिनी सिंह,शारदानंद उपाध्याय, कयामुद्दीन खान, सर्वेश यादव सहित  कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,