शहर को स्वच्छ रखने हेतु राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने की अपील, सिंगल यूज प्लास्टिक का न करें उपयोग
जौनपुर। नगर क्षेत्र स्थित लोहिया पार्क में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद की ओर से आयोजित पॉलिथीन बैन जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरीश यादव ने अपने उद्बोधन में आम जनमानस से अपील की सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें और नगर को साफ सुथरा बनाने में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री यादव द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया।
लोहिया पार्क में मंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं अध्यक्ष नगर परिषद माया टंडन सहित गणमान्य लोगों ने सड़क पर भी पॉलिथीन उठा कर जागरूकता का संदेश दिया स्वागत भाषण अध्यक्ष माया टंडन द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चंद्र यादव यादव नगर पालिका परिषद अध्यक्ष माया टंडन भू राजस्व अधिकारी रजनीश राय अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा कायस्थ कल्याण समिति के उपाध्यक्ष शरण श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया दीपक पाठक देव द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया सलमान शेख फ्रेंड ग्रुप द्वारा पॉलिथीन जागरूकता नुक्कड़ नाटक किया गयाआभार अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर डॉ अंजना सिंह कायस्थ कल्याण समिति के प्रदीप अस्थाना प्रदीप श्रीवास्तव सभासद दल नेता नंद लाल यादव सरस गौड़ महासचिव गौरव श्रीवास्तव संगत संगत कायस्थ कल्याण समिति राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया, मधुकर तिवारी लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष विष्णु सहाय और उनकी टीम डीपीएम अमित यादव एसबीएम खुशबू यादव हरिश्चंद्र यादव अनिल यादव मनोज यादव सहित सामाजिक संस्थाएं कर्मचारी गण अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment