फादर के मां की प्रथम पूण्यतिथि पर विद्यालय में श्रद्धांजलि की गई अर्पित


जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर की माता श्रीमती मेरी विंसेंट की प्रथम पुण्यतिथि पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सिस्टर निकोलस के कुशल नेतृत्व में आज विशेष प्रार्थना एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।गत वर्ष 19 जुलाई को देहावसान हो गया था। इस अवसर पर फादर की माता स्वर्गीया श्रीमती विंसेंट मेरी की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। विद्यालय अध्यापिकाएँ श्रीमती दीप्ती कश्यप,श्रीमती बीना श्रीवास्तव, श्रीमती रंजना पाण्डेय एवं श्रीमती चंचल सिंह ने प्रार्थना गीत गाया।उपप्रधानाचार्या सिस्टर निकोलस ने शोक संवेदना व्यक्त किया।विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएँ तथा छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा सुमन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर अपनी माता  को श्रद्धांजलि अर्पित करने अपने गृह जनपद गए गए हुए हैं वहाँ से उन्होंने अपनी माता के लिए लिखित श्रद्धा सुमन संदेश के माध्यम से प्रेषित किया था जिसे विद्यालय के अध्यापक सौरभ सिन्हा ने विद्यालय परिवार के समक्ष श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रेमशंकर यादव,नीरज मिश्र,संतोष त्रिपाठी, अरविंद कुमार मिश्र,प्रवीण उपाध्याय, परवेज अहमद ,गिरीश गुप्ता,राहुल वाजपेयी, अमित राय,अमित श्रीवास्तव, आर आर प्रसाद,समीना फारूकी,सीमा उपाध्याय, संगीता सिंह, नीलम मिश्रा आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,