शोसल मीडिया पर रहेगी शख्त नजर, भ्रामक खबर वायरल करने पर होगी कार्रवाई- मनीष कुमार वर्मा डीएम


जौनपुर।आगामी त्योहार रक्षाबंधन एवं मोहर्रम सहित अन्य त्योहारो को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में धार्मिक गुरुओं, समाजसेवी संगठनों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित समस्त लोगो को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्योहार चन्द्र दर्शन के अनुसार मोहर्रम एवं 12 अगस्त को रक्षा बन्धन का पर्व सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
उन्होंने कहा कि त्योहार के दृष्टिगत जनपद में मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है, थानों पर शान्ति समिति की बैठकें की जा रही है। उन्होंने समस्त तैनात मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक स्थिति में व्यवहार कुशलता, दृढ़ता, धैर्य एवं दूरदर्शिता से काम करेंगे, प्रत्येक स्थिति में अपने कुशल नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। किसी भी विषम परिस्थिति में सूचना जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित क्षेत्र में तैनात मजिस्ट्रेट को त्वरित साधनों से उपलब्ध करायी जाये।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्र में मस्जिदों की सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि की प्रबंध कराना सुनिश्चित किया जाये। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि जो सड़कों में गड्ढे हो उन्हें तत्काल भर दिया जाए।  अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि त्योहारो के दौरान विद्युत आपूर्ति बनी रहे, ट्रान्सफार्मर एवं  विद्युत तार ठीक करा लिया जाये। नमाज के समय मस्जिदों एवं शिवभक्तों द्वारा मन्दिरों पर जलाभिषेक के समय आवागमन के मार्गों पर किसी भी जानवारों का विचरण कदापि न होने पाये।  
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि खाद्य सामानों को दुकानो द्वारा अधिक मूल्य में न बेचने पाए इसकी जाँच करते रहे। प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ एक मीटिंग करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिया।
उन्होंने कहा कि शस्त्र प्रर्दशन की अनुमति नहीं है। अगर सोशल मीडिया पर कोई प्रतिबंधित और आपत्तिजनक संदेश प्राप्त होता है तो प्रशासन को अवगत कराएं, पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी, अगर प्रतिबंधित संगठन की सक्रियता के बारे में पता चलता है तो अविलंब अवगत कराएं, जिससे प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए एक समान है अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी के धर्म को ठेस पहुंचाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने सभी से अपील की है कि संविधान संगत व्यवहार करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने में जनपद के समस्त लोग सहयोग करें और विश्व के बड़े लोकतांत्रिक देश होने के कारण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि इसको मजबूत बनाते हुए संपूर्ण विश्व को एकता का पाठ पढ़ाएं।
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा कहा गया कि जहां-जहां जुलूस निकलता है वहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा जाकर खुद देखा जाए।  उन्होंने कहा कि पूर्व में जैसे त्योहार मनाया जा रहा था वैसे ही त्योहार मनाया जायेगा, किसी भी प्रकार की नई परम्परा नही शुरु की जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालो की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार का भ्रामक खबरों को फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों के संबंध में अगर कोई ममला संज्ञान में आये तो तुरन्त प्रशासन से संवाद स्थापित करें, पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल समस्या का निदान किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 रामप्रकाश, स्थानांतरित सीआरओ रजनीश राय सहित समिति के सदस्य और व्यापार मण्डल के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद