सपा ऐसी पार्टी है जो गाँव गरीब और प्रदेश का विकास कर सकती है - शैलेंद्र यादव ललई


पूर्व मंत्री ललई यादव ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत रविवार को वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के सरायमोहिद्दीन में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। सपा ही ऐसी पार्टी है, जो गांव गरीब और प्रदेश का विकास कर सकती है। आगे कहा कि पार्टी का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों और उसके कार्यकाल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। ताकि प्रभावित होकर लोग सपा की प्रारंभिक सदस्यता को ग्रहण करें।
ललई यादव ने तमाम युवाओं व नागरिकों को सपा की सदस्यता दिलाई। पूर्व मंत्री ने सभी से संगठन के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करने का आह्वान किया। कहा कि देश व प्रदेश की हालत अत्यंत गंभीर है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, जिला महासचिव हिसामुदद्दीन शाह, मिथलेश यादव प्रमोद यादव, देवमणि मनोज प्रजापति अरशद अंसारी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील