सिकरारा क्षेत्र से गायब हुई दो सगी बहने लखनऊ से हुई बरामद, जानें क्या है कहांनी


जौनपुर। गत दिनों थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित एक बाजार से दो बालिग सगी बहनें परिजनों से नाराज होकर इस लिए घर से भाग गई थीं, क्योंकि उनके माता पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए बाहर जाने की इजाजत नहीं दी थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों को पुलिस ने लखनऊ से बरामद कर थाने ले आई। पूछ-ताछ में पिता ने भरे गले से समस्या का जिक्र किया। दोनों लोगों को शायद इस बात का एहसास नहीं था कि उनके अभिभावक किन परिस्थितियों में उन्हें बाहर भेजने को राजी नहीं हो रहे हैं। मंगलवार को घर से लापता हुई दोनों बहनों को पुलिस लखनऊ से बरामद कर उनका बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। वे दोनों बीते मंगलवार दोपहर सिकरारा यूबीआई में केवाईसी कराने की बात कह कर घर से निकली थीं। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन देर शाम थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि एसआई संजय कुमार, कांस्टेबल वंदना सिंह की टीम उनकी खोजबीन में लगी थी। उनके मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच की तो उनकी लोकेशन लखनऊ मिली। बुधवार को लखनऊ के मानक नगर स्टेशन से दोनों को बरामद कर थाने लाया गया। उनके बयान दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?