लायंस क्लब गोमती का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न ,देवेश गुप्ता ने ली अध्यक्ष पद की शपथ

                                   
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती का 33 वां अधिष्ठापन समारोह अध्यक्ष धीरज गुप्ता की अध्यक्षता में सिद्धार्थ उपवन के सभागार में शनिवार की देर रात संपन्न हुआ। इस अवसर पर 
धीरज गुप्ता ने अपना अध्यक्षीय प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया वह वर्ष भर किए गए कार्यों में सहयोग देने वाले लाइन सदस्यों व अन्य सामाजिक व्यक्तियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया व रामघाट सुंदरीकरण की विस्तृत जानकारी सदन को दी। 
उप मंडलाध्यक्ष प्रथम अजय मल्होत्रा ने 2022 -23 कि नवगठित क्लब संचालक मंडल सदस्य के लिए अध्यक्ष पद हेतु देवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष क्रमवार धनंजय पाठक, धर्मेंद्र गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, सचिव हेतु सैयद हसनैन कमर दीपू, सह सचिव मिथिलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ राजेश मौर्या, सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद तौफीक, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मनीष गुप्ता, पी आर ओ सुधीर साहू, टेल टाइमर संदीप जायसवाल, टेल ट्विस्टर शशि लता को उनके पदों की जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए निदेशक मंडल को हेतु क्रमशः जागेश्वर केसरवानी, संजीव गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, अशोक गुप्ता, अरविंद बैंकर, संतोष साहू, प्रतिमा गुप्ता, ऋषि देव, सुधा मौर्य व अनिल अग्रहरी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसी क्रम में सेवा कार्य को सुचारू रूप से चलाने हेतु विभिन्न विभाग के चेयरपर्सन का गठन किया गया जिसमें एलसीआईएफ हेतु दीपक चिटकारीया, मेंबर शिप गणेश गुप्ता, मार्केटिंग व कम्युनिकेशन अनिल पांडेय, सर्विस चेयर पर्सन दिनेश श्रीवास्तव, डायबिटिक डॉक्टर रश्मि मौर्या, चाइल्डहुड कैंसर डॉक्टर राम अवध यादव, हंगर गणेश साहू, एन्वायरमेंट शिव शंकर साहनी, विजन अजय श्रीवास्तव, स्थाई परियोजना गोपाल कृष्णन हरलालका, वूमेन एंपावरमेंट प्रतिमा साहू आदि सभी को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए सभी संचालक मंडल सदस्य को उनके -उनके पदों पे अधिष्ठापित किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुल्तानपुर से पधारे मंडलाध्यक्ष सौरभ कांत जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए सेवा कार्यों में लायंस क्लब के योगदान की चर्चा करते हुए इस वर्ष जौनपुर गोमती के व्दारा किए जाने वाले सभी फ्री चिकित्सा शिविर बैनर का लोकार्पण करते हुए जौनपुर गोमती के स्थाई परियोजना अन्तिम संस्कार स्थल राम घाट की चर्चा करते हुए बताया की मण्डल 321ई की एक बहुत बड़ी परियोजना है जिसकी चर्चा पूरे विश्व में हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता गैट एरिया लीडर डाक्टर क्षितिज शर्मा जी ने अपने उद्बोधन मे लायंस इन्टरनेशनल के व्दारा पूरे विश्व में विभिन्न आपदाओं में किए गए सहयोग व दान की वृस्तित जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी के प्रति आभार व‌ धन्यवाद प्रकाश सचिव सै.हसनैन कमर ने व्यक्त किया। 
कार्यक्रम में निधि गुप्ता, डाक्टर शकुंतला यादव, खुशबू गुप्ता, सुनीता पाठक, अरूणा गुप्ता, शिव कुमार, त्रिलोकी मौर्य, प्रियंका गुप्ता,सुनीता श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। उक्त अवसर पे संजय साहू,सुनील जायसवाल, अरूणा पांडे, चंदन साहू, श्वेता जायसवाल,प्रिया साहू, मंगला साहू, सुनील कश्यप, जोन चेयरपर्सन संतोष साहू,मो. मुस्तफा, शंशाक सिंह रानू, मनोज अग्रहरी, भाजपा नेता आशीष गुप्ता आशू, ब्रह्मेश शुक्ला, सुभाष कश्यप,  पत्रकार राम जी जायसवाल, दिलीप शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील