सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने ईओ को दिया यह शख्त आदेश
जौनपुर। प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) एवं शहर विधायक गिरीश चन्द्र यादव आज अपने जनपद प्रवास के दौरान नगर क्षेत्र स्थित रामाश्रय कालोनी एवं आसपास के मुहल्ले में बरसात से जल भराव की समस्या जूझ रहे मोहल्ले वाले मिलकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमन्त्री ने मौके पर उपस्थित नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सन्तोष मिश्रा से कहा कि कालोनी वासियों की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाये। जिससे मुहल्ले वासियो को आवागमन में असुविधा न हो सके। राज्यमंत्री ने बरसात के मौसम को देखते हुए नगर छोटे बड़े सभी नाला व नालियों शीध्र सफाई करने के साथ साथ सफाई व्यवस्था का निर्देश दिया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव , परविन्द चौहान , आनन्द मोहन श्रीवास्तव , अतुल पांडेय , सचिन पांडेय ,विक्रम गुप्ता, राजेश कन्नौजिया , अभिषेक श्रीवास्तव ,श्रीकांत सिंह सोलंकी व अन्य प्रमुख कायकर्ता गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment