लोगों की सेवा करना हम डॉक्टरों का है धर्म :डॉ.रामअवध यादव
जौनपुर। लॉयंस क्लब गोमती द्वारा नगर के पंचहटिया स्थित अवध पैरामेडिकल सेंटर पर नये सत्र का कार्यक्रम शनिवार की शाम चिकित्सक सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष देवेश गुप्ता व उनकी टीम ने डॉक्टरों को अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। डॉ.रामअवध यादव पूर्व सीएमओ ने डॉक्टर डे के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आने वाला समय हम डॉक्टरों के लिए बहुत बड़ा चैलेंज भरा है क्योंकि ईश्वर के बाद धरती पर डॉक्टरों को ही उनका दूसरा रूप कहा जाता है। ऐसे में हमारी ये जिम्मेदारी बनती है कि हम लोगों की सेवा बिना भेद भाव के करें। साथ ही गरीब बेसहारा मरीजों की मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए जिससे कि हम सब समाज को नई दिशा दे सकें। डॉ.शकुंतला यादव ने लॉयंस क्लब गोमती के कार्यों की सराहना करते हुए सभी को नये सत्र की शुभकामनाएं दीं। डॉ.जीसी सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि आज क्लब ने जिस तरह से डॉक्टरों को सम्मानित किया है उससे हम सभी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हमें चाहिए कि क्लब के माध्यम से आने वाले वर्ष में लोगों की सेवा करते रहें। जोन चेयर पर्सन प्रतिमा गुप्ता ने भी सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को नये सत्र की शुभकामना देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ.मनोज प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी चोरसंड ने भी अपने उदबोधन में कहा कि हमें अपने मरीजों से अच्छे स्वभाव से मिलना चाहिए जिससे कि वोह पूरी तरह से संतुष्ट हो सकें। डॉ.नरेंद्र यादव ने भी लॉयंस क्लब गोमती के कार्यों की सराहना करते हुए सहयोग देने का वादा किया। डॉ.वेंकटेश ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपना उदबोधन किया। इन सभी डॉक्टरों को क्लब द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ.सुलोचना सिंह, डॉ.रश्मि मौर्य, कोषाध्यक्ष डॉ.राजेश मौर्य, डॉ.पूजा यादव को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व नये सत्र का शुभारंभ अध्यक्ष लॉयन देवेश गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण से किया। इस मौके पर आईपीपी एवं पूर्व अध्यक्ष धीरज गुप्ता, अशोक गुप्ता, धनंजय पाठक, अनिल अग्रहरि, अनिल पांडेय, अरूणा पांडेय, गौरव श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, तौफीक अहमद, डॉ.तसनीम फात्मा, सुधीर साहू, सुधा मौर्य,शिव शंकर साहनी, जागेश्वर केसरवानी, अशोक अग्रहरि सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आभार प्रकट करते हुए पूर्व अध्यक्ष लायन मनीष गुप्ता ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी और आने वाले सत्र में अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया। कार्यक्रम संयोजक अजय श्रीवास्तव ने भी आए हुए सभी अतिथियों का विशेष आभार प्रकट किया। संचालन हसनैन कमर दीपू ने किया।
Comments
Post a Comment