केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री से कुलपति ने की औपचारिक मुलाकात
जौनपुर । भारत सरकार की केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के जनपद आगमन पर शनिवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने बुके अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया।
शिक्षा राज्यमंत्री से डाक बंगले में औपचारिक मुलाकात करने कुलपति विश्वविद्यालय के कुलसचिव और वित्त अधिकारी के साथ पहुंचीं। उन्होंने शिक्षा राज्यमंत्री को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी के लिए आप का संबोधन प्रेरणादायक रहेगा। इससे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन विश्वविद्यालय गंभीरता के साथ कर रहा है ताकि जनमानस तक इसे सफलतापूर्वक पहुंचाया जा सके। केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री का जनपद भ्रमण का कार्यक्रम है। वह वाराणसी और जौनपुर के भ्रमण पर निकलीं हैं।
Comments
Post a Comment