डीएम ने शीतला चौकियां धाम का निरीक्षण कर ईओ और चौकी प्रभारी को दिया यह शख्त आदेश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा कावड़ यात्रा को देखते हुए मां शीतला चौकिया धाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी चौकियां मंडी को निर्देश दिया कि कावड़ यात्रा को देखते हुए भीड़ अधिक आएगी जिसके लिए पुलिस की तरफ से सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो । उन्होंने चौकिया परिसर में तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर शीघ्र अति शीघ्र कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि रेलिंग का काम एवं सीढ़ियों पर पत्थरों की घिसाई का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए और तालाब में लगे एसटीपी को भी चालू कर दिया जाए । उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर संतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि नियमित रुप से साफ - सफाई हो एवं सभी शौचालय सक्रिय रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment