पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत इनको वितरित किया ऋण
जौनपुर।उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित आन-लाइन रोजगार संगम योजना के तहत हस्तशिल्पियों कारीगरों को ऋण वितरण के तहत जनपद स्तर पर आन-लाइन रोजगार संगम कार्यक्रम जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में एन0आई0सी0, कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत राम अकबाल, अमदहा, परियावॉ को मशीनरी पार्ट्स बेयरिंग हेतु रू. 10.00 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में दीपक कुमार सिंह, जगन्नाथपट्टी को वाटर प्लान्ट हेतु रू. 10.00 लाख, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत सलाम, पुरानी बाजार बदलापुर को ऊनी दरी ब्यवसाय हेतु रू. 10.00 लाख तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत रेखा देवी एवं गौरव कुमार मिश्र को रू. 5.69 लाख का चेक/स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment