पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत इनको वितरित किया ऋण



जौनपुर।उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित आन-लाइन रोजगार संगम योजना के तहत हस्तशिल्पियों  कारीगरों को ऋण वितरण के तहत जनपद स्तर पर आन-लाइन रोजगार संगम कार्यक्रम जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में एन0आई0सी0, कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत राम अकबाल, अमदहा, परियावॉ को मशीनरी पार्ट्स बेयरिंग हेतु रू. 10.00 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में दीपक कुमार सिंह, जगन्नाथपट्टी को वाटर प्लान्ट हेतु रू. 10.00 लाख, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत सलाम, पुरानी बाजार बदलापुर को ऊनी दरी ब्यवसाय हेतु रू. 10.00 लाख तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत रेखा देवी एवं गौरव कुमार मिश्र को रू. 5.69 लाख का चेक/स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक के प्रतिनिधि  अरूण कुमार पाल, अपर सांख्यिकीय अधिकारी मो0 रजा, सहायक प्रबन्धक जय प्रकाश, राजेश कुमार राही उपस्थित रहें।  

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?