नव गठित पंचायतो में बनेगे 40 वार्ड अधिसूचना जारी, मांगी गई आपत्तियां
जौनपुर। जनपद के तीन नवगठित नगर पंचायतो के गठन के बाद अब वहां पर चुनाव कराने के लिए अगली कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सम्बंधित वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें नगर पंचायत कचगांव, रामपुर, गौराबादशाहपुर शामिल हैं, जहां कुल 40 वार्ड बनेंगे। अगर किसी को इस पर कोई आपत्ति प्रस्तुत करनी हो तो वह एक सप्ताह के भीतर किसी भी कार्य दिवस में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में कर सकता है।
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 15 वार्ड बनेंगे। इसमें चोरसंड दक्षिणी, नयनसंड आंबेडकरनगर, सखैला, बंजारेपुर दक्षिणी, बमैला, गौरा दक्षिणी, मैरा दखान, करमदासपुर, बंजारेपुर उत्तरी, गौरा उत्तरी, चोरसंड उत्तरी, लिलहा टडिया, इकरामगंज, नयनसंड, गौराडिहवा शामिल हैं।, जबकि नगर पंचायत कचगांव के 12 वार्ड बनेंगे। इसमें सादात, मसौड़ा, रामपुर, माधोपट्टी, जेठपुरा, राजेपुर, अहियाई, बदलपुर, नई बाजार, रामजानकी, मझलेपुर, गोलकोठी, गद्दीपुर शामिल हैं। इसके अलावा, नगर पंचायत रामपुर के 13 वार्ड बनेंगे, जिसमें भीमपुर, भालपुर, लालता नगर, उसरहवां बस्ती, धनुहां कस्बा, सहनपुर, रामपुर मुख्य बस्ती, रामपुर ब्राह्मण बस्ती, खेमापुर, रामपुर खास, मई पश्चिमी, मई पूर्वी, धनुहां खास, धनुहां पंडितान शामिल हैं। इनके वार्डों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी भू-एवं राजस्व रजनीश राय ने बताया कि किसी प्रकार की कोई आपत्ति एक सप्ताह के भीतर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है। इसके बाद अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment