सावधान: यूपी में बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण, 24 घन्टे में मिले 631केश


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति एक बार फिर से तेज हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में (COVID-19) संक्रमण के 631 नए केस मिले हैं। इससे पहले बीती 24 जून 2022 को इतने ही नए संक्रमित केस मिले थे। प्रदेश में शुक्रवार तक कुल मिलाकर 34,85,93,534 Corona Vaccine वैक्सीन की डोज दी गयी है।
उत्तर प्रदेश में मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण भी गति पकड़ रहा है। शुक्रवार को 509 नए संक्रमित मिलने के बाद आज यानी शनिवार को 631 नए संक्रमित केस मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 79,905 सैम्पल की जांच की गई थी, जिसमें 631 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 543 लोग इसके संक्रमण से उबरे भी हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,95,40,312 सैम्पल की जांच की गयी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब 3,051 एक्टिव केस हैं।
बीते 24 घण्टों में 543 तथा अब तक प्रदेश में कुल 20,75,501 लोग कोविड-19 के संक्रमण से उबरे ।
प्रदेश के लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। 29 जुलाई को एक दिन में 5,01,476 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी है।
प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब तक 15,35,97,969 पहली तथा 14,56,96,751 लोगों को दोनों डोज दी गई है।
15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को शुक्रवार तक 1,41,00,486 पहली डोज तथा 1,28,80,292 को दूसरी डोज भी दी गई है।
प्रदेश सरकार बच्चों को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए काफी जतन कर रही है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 84,84,860 को पहली तथा 71,26,117 को दूसरी डोज भी दी गई है। इसके साथ ही शुक्रवार तक 67,07,059 लोगों को प्रीकॉशन डोज दी गयी है।  

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील