भाजपा की सरकार केवल हिन्दू मुस्लिम करने में जुटी है विकास से उसका कोई सरोकार नहीं- लाल बिहारी यादव MLC



जौनपुर। नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव  जौनपुर आगमन के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लगातार शिक्षकों का शोषण हो रहा है और हम शिक्षकों की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ने का काम करेगें हमारी लगातार मांग रही है कि पुरानी पेंशन बहाल किया जाए। लेकिन अभी तक सरकार इस इस विषय पर कोई भी निर्णय नहीं ले रही। पुरानी पेंशन बहाली के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगे की लड़ाई लड़नी होगी तो हम लड़ने का काम करेंगे और पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए भाजपा सरकार को विवश करेंगे उन्होंने कानपुर की धटना के बारे कहा कहा कि इस धटना का मुख्य जो कारण है कि भाजपा के प्रवक्ता नूपुर शर्मा के  भड़काऊ भाषण से दंगा हुआ सबसे पहले तो सरकार को यह बात संज्ञान लेनी चाहिए लेकिन भाजपा सरकार का मुद्दा यह है हिंदू-मुस्लिम मंदिर-मस्जिद उनको विकास से कोई लेना देना नहीं है।

जानते हैं कि हम हिंदू-मुस्लिम मंदिर-मस्जिद करके ही सरकार बना लेंगे तो विकास करने की क्या जरूरत है आज महंगाई चरम सीमा पर है गरीब परिवार दो वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पा रहा है लेकिन सरकार इन सब विषयों पर उसका ध्यान नहीं है उसका ध्यान बस इतना है कि हम कितने सरकारी संपत्तियों को बेचकर देश को गुलामी के रास्ते पर ले जाएं । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव, हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, राजेश यादव, ऋषि यादव ईश्वर लाल यादव, राघवेंद्र यादव, निजामुद्दीन अंसारी डॉ अमर बहादुर यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर