एम एल सी बनने के बाद जानें कैसे बढ़ सकता है स्वामी प्रसाद मौर्य का कद


समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद चुनाव में दो मुस्लिम और दो अन्य पिछड़ा वर्ग को उतार कर जहां मिशन-2024 के समीकरण साधने की कोशिश की है। वहीं प्रत्याशियों के चयन में सपा की अंदरूनी खेमेबाजी को शांत करने का प्रयास दिखाई देता है। बंटवारे में रामगोपाल और आजम खान दोनों गुटों का ध्यान रखा गया है। यादव-मुस्लिम और पिछड़ी जाति को टिकट देकर जातीय संदेश दिया गया है। यह भी माना जा रहा है कि एमएलसी चुने जाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को विधान परिषद में नेता विरोधी दल बनाया जा सकता है। इसका दोहरा लाभ होगा। पहला- मौर्य जाति के लोगों में यह अच्छा संदेश जाएगा और दूसरा- वह अच्छे वक्ता हैं।

आजम की खूब चली 
जेल में रहने के दौरान मोहम्मद आजम खान की सपा मुखिया से नाराजगी की खूब चर्चाएं चलीं। एमएलसी चुनाव में भी जब इमरान मसूद खेमे की दावेदारी पक्की मानी जा रही थी ऐसे में आजम खां के करीबी सरफराज़ खान के बेटे शहनवाज को टिकट मिलना यह साबित करता है कि आजम को खूब तरजीह मिल रही है।

यादव परिवार को तरजीह 

करहल विधानसभा से चार बार विधायक रहे सोबरन सिंह यादव के बेटे मुकुल यादव को टिकट दिया गया है। सोबरन को रामगोपाल का करीबी माना जाता है। अखिलेश ने जब विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की तो उन्हें करहल से चुनाव लड़ने का आफर दिया गया। अखिलेश चुनाव जीते तो इसका श्रेय सोबरन को दिया गया।

मुस्लिमों में बनाया संतुलन
सपा मुखिया ने दो मुस्लिम प्रत्याशी देकर उनके भीतर जातीय समीकरण को बेहतर करने की कोशिश की है। इनमें भी अगड़ा और पिछड़ा को तरजीह दी गई है। शाहनवाज मुस्लिमों के उच्च तबके से हैं और जासमीर अंसारी पसमंदा ओबीसी मुस्लिम समाज से हैं।


इमरान और ओम प्रकाश को लगा झटका
सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर एमएलसी चुनाव में अपने बेटे के लिए टिकट चाहते थे। टिकट न मिलने से उनके हाथ मायूसी लगी है। कांग्रेस छोड़कर सपा में आने वाले इमरान मसूद को भी झटका लगा है। उन्हें दरकिनार कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई