अब गांवो में मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों मिलेगा रोजगार-मनीष कुमार वर्मा डीएम


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में दिव्यांगजन सशक्तीकरण की जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, जिला प्रबन्धन समिति एवं जनपद स्तरीय समन्वय समिति (यूनिवर्सल आई0डी0) की बैठक में दिव्यांगजनों के विकास को लेकर विविध योजनायें बनायी गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु पात्र दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण कराने हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया।
दुकान संचालन एवं शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु प्रति विकास खण्ड से कम से कम एक आवेदन आनलाइन कराने हेतु सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मनरेगा के कार्य हेतु हर ग्राम सभा में एक दिव्यांगजन को रोजगार देने हेतु डी0सी0 मनरेगा को निर्देशित किया गया।

काक्लियर इम्प्लांग हेतु 0 से 06 वर्ष के मूक बधिर दिव्यांगजनों को सर्वेक्षण कराने हेेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।जनपद के कुष्ठ रोगियों की अद्यतन सूचना जिला कुष्ठ अधिकारी से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे सभी दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0 (स्मार्ट कार्ड) अतिशीघ्र जारी करवाया जाय। 


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम सई तेजा, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,