भाजपा गरीब कल्याण के लिए है सतत प्रयत्नशील- जेपी नड्डा



गरीब कल्याण के लिए भाजपा चार सूत्र पर कर रही है कार्य - महेन्द्र नाथ पाण्डेय 

जौनपुर। भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन आज शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर से वर्चुअल किया। कार्यालय में लगे एलईडी पर वहां उपस्थित कार्यकर्ताओ ने उद्घाटन कार्यक्रम को देखा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने देश में 512 जिला कार्यालय बनाने का लक्ष्य तय किया है। आज मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 230 कार्यालय बन कर तैयार हो गए हैं और 150 कार्यालयों के निर्माण का कार्य चल रहा है। उत्तर प्रदेश में 72 कार्यालय खुलने थे, यहां पर 69 कार्यालय खुल गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ भाजपा जहां कार्यालयों का उद्घाटन करती है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा गरीब कल्याण के लिए सतत प्रयासरत है उस प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए गरीब कल्याण मेला भी लगाती है और लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का अंतिम पड़ाव भी पूरा करती है। हमारी सरकार जिम्मेदार और जवाबदेही वाली सरकार है। समस्या आने पर उससे लड़ने वाली सरकार है।
इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रदेश मंत्री शंकर गिरी उपस्थित रहे। शहर से बाहर मछलीशहर रोड पर लखनऊ वारणसी बाईपास पुल के पास यह बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है अब यहीं से बीजेपी की रणनीति तैयार हुआ करेगी। तीन मंजिला बिल्डिंग में अब बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का नया ठिकाना होगा।
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचार के बीच मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने किया। उन्होंने कार्यालय पर लगे शिलापट्ट का लोकार्पण किये, उसके उपरांत फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किये। उसके उपरांत कार्यालय के प्रत्येक कमरे में घूमकर अवलोकन किये। उसके उपरान्त पण्डित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री श्री पान्डेय ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी में उत्साह का माहौल है। सभी को इसका लाभ बिना भेद भाव के मिला है। 
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय के अंतिम व्यक्ति के उत्थान की नीति को आत्मसात कर सरकारी योजनाएं बनाई है। सभी पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ दिया गया।मीडिया से बात करते हुए श्री पान्डेय ने कहा गरीब कल्याण के लिए भाजपा चार सूत्र पर काम कर रही है वह है कार्यकर्ता, कार्यालय, कार्यक्रम और कोष है। इब्राहिमाबाद में खुला यह कार्यालय गरीबो सेवा में कारगर साबित होगा।
पूरे कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने की। उक्त अवसर पर राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी, विधायक रमेश मिश्रा, रमेश सिंह, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, ब्लॉक प्रमुख गण संजय सिंह, बृजेश यादव, सुनील यादव, उमेश तिवारी, मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह बब्बू, नीरज सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया, सुधाकर उपाध्याय, राकेश वर्मा, संदीप सरोज, जिलामंत्री अभय राय, रविन्द्र सिंह राजू दादा, राज पटेल, जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा, जिला कार्यालय मन्त्री विपिन द्विवेदी,मीडिया प्रभारी आमोद सिंह, अनिल गुप्ता, नरेन्द्र उपाध्याय, मेराज हैदर, रागिनी सिंह, दिव्यांशु सिंह, सुरेश धुरिया, अजय सरोज, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, संजीव साहू, प्रदीप यादव, ऋषिकेश श्रीवास्तव मण्डल अध्यक्ष गण, शुभम मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील