जिले की सभी ग्राम सभाओ में दिव्यांग जनों को मनरेगा के तहत मिलेगा रोजगार - सीलम साई तेजा सीडीओ


जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिव्यांगजनों को उनकी क्षमता के आधार पर हर ग्राम सभा में मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य उपलब्ध कराया जाय है। मनरेगा योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड (स्मार्ट कार्ड) बनवाने हेतु पात्र दिव्यांगजनो के चयन हेतु विकास खण्डवार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विकास खण्ड धर्मापुर में 28 जून को, सुईथाकला 29 जून, शाहगंज में 30 जून, खुटहन 01 जुलाई, महराजगंज 02 जुलाई, बदलापुर 05 जुलाई, मुंगराबादशाहपुर में 06 जुलाई एवं विकास खण्ड डोभी में 07 जुलाई 2022 को शिविर का आयोजन किया जायेगा। 
उपर्युक्त चिन्हांकन शिविर में दिव्यांगजनों को मनरेगा में रोजगार दिलाये जाने हेतु रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु दिव्यांग प्रमाण-पत्र, एक फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक (जिसमें ब्रान्च का नाम एवं आई0एफ0एस0सी0 कोड अंकित हो) लाना आवश्यक है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील