ग्राहकों की संतुष्टि ही बैंक का लक्ष्य: एम के हालदार

जौनपुर। कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा पर गुरुवार को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बक्शा द्वारा मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया। महिला समूह की महिलाओं से खचाखच भरें सभागार में दर्जनों लोग लाभान्वित हुए।बैंक के प्रशासनिक प्रमुख एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम के हालदार ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही बैंक का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने समूह की महिलाओं से अच्छे नस्ल की गाय भैंस पाल दुग्ध ब्यवसाय करने की सलाह दी। उन्होंने कहा फसल उत्पादन कर भी जीविका बेहतरीन ठंग से चलाई जा सकती है। हालदार ने कहा कि रिजर्व बैंक के मानक के अनुरूप ऋण अनुपात 60 प्रतिशत तक किया जाना लक्ष्य है। उन्होंने मौजूद शाखा प्रबंधकों से योजनाओं को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने तथा भारत सरकार की मंशा के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। प्रशासनिक प्रमुख ने स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को शिविर की महत्ता से परिचित भी कराया।
क्षेत्रीय कार्यालय जौनपुर के क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र सिंह ने बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी दी। बड़ौदा बैंक की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम तबके तक बैंक की योजनाओं का लाभ मिल सकें यही उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि सभी बैंकों के अनुपात में बड़ौदा बैंकों का ऋण जमा अनुपात सवार्धिक 49 प्रतिशत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया ने समूह तथा कृषि वैज्ञानिकों की उपयोगिता बताते हुए लोगों से लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान जौनपुर के वरिष्ठ प्रबंधक रजनीश कुमार पाण्डेय, बीडीओ बक्शा राजीव गुप्ता, दुर्गा मौर्या, देवराज पाण्डेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के आयोजक बक्शा शाखा प्रबंधक रत्नाकर दूबे ने आभार जताते हुए बैंक उपभोक्ताओं से बेहतरीन कार्य करने का भरोसा दिलाया। संचालन जौनपुर बैंक प्रबंधक राजेश श्रीवास्तव ने किया। अंत में शाखा से ऋण लेने वाले महिला एवं पुरुष लाभार्थियों को चेक व कार की चाभी प्रदान की गई। इस दौरान धर्मराज यादव, डॉ. अनिल कुमार, संजय सिंह, प्रधान द्वारिका मौर्या सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील