डीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण,कार्य को लेकर दिया यह शख्त आदेश


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी  ने निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और द्वितीय वर्ष की कक्षा शुरू करने के लिए एकेडमिक भवन के द्वितीय एवं तृतीय तल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने विद्युत कनेक्शन संचालित करने के निर्देश दिए। एडमिनिस्ट्रेटिव भवन का भी सेकंड फ्लोर तैयार कर जल्द से जल्द देने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एकेडमिक भवन के लिए एक अलग से टीम लगाई जाए। उन्होंने परिसर में खेल मैदान बनाए जाने के निर्देश दिए। एकेडमिक भवन में गर्ल्स टॉयलेट बनाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। 


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम सई तेजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, बालाजी कंपनी के जी.एम. राजेश तिवारी, आर. ई. आर के सिंह, जेई राजेश कुमार, टाटा कंपनी के आरसीएम रत्नेश सिंह, प्राचार्य शिव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?