डा. संदीप पाण्डेय को मिला बेस्ट प्रेसीडेंट ऑफ रीजन का अवार्ड

जौनपुर। जेसीआई संस्था द्वारा वर्ष के मध्य में मण्डल के अध्यक्षों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से मिडकॉन (आतिथ्य) कार्यक्रम का आयोजन चिरकुण्डा बराकर संस्था द्वारा पश्चिम बंगाल के पुरूलिया नामक जिले में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में सम्मानित सदस्यों के साथ जेसीआई जौनपुर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त किया। जिसमें बेस्ट प्रेसीडेंट ऑफ रीजन का अवार्ड डा. संदीप पाण्डेय, बेस्ट जेसी मेम्बर का अवार्ड आकाश केसरवानी तथा बेस्ट न्यू जेसी का अवार्ड आशुतोष गुप्ता को मिला। पब्लिक रिलेशन एवं जोन के कार्यक्रमों में अधिकतम प्रतिभागिता करने में जेसीआई जौनपुर को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार मण्डल के इस कार्यक्रम में अन्य कई पुरस्कार अर्जित कर जेसीआई जौनपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मण्डल अधिवेशन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीआई इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सराफ रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष हिमान्शु अग्रवाल रहे। मिडकॉन में पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति ने इस पूरे कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी संस्थाओं को अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बधाई दी। विशिष्ट अतिथि हिमान्शु अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में संस्थाओं से और अच्छा प्रदर्शन करने का निवेदन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, मण्डल उपाध्यक्ष अविनाश जायसवाल, मण्डल उपाध्यक्ष गौरव सेठ, पूर्व अध्यक्ष राकेश जायसवाल, धमेन्द्र सेठ ने जेसीआई जौनपुर के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में रंजीत सिंह सोनू, विशाल तिवारी, सोनी जायसवाल, मंजू जायसवाल, किरन सेठ, जूही वर्मा, सिमरन तिवारी, रविन्दर कौर आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?