जमीन के लिए अपहरण कर पति पत्नी की हत्या से मचा कोहराम,पुलिस जांच में जुटी



एक मुहावरा है जर जोरू जमीन के लिए लोंगो का जीवन ही खत्म कर दिया जाता है जी हां ऐसी एक जनपद आजमगढ़ की सनसनी पूर्ण घटना ने मुहावरे को चरितार्थ करती नजर आई है। इस सनसनीखेज वारदात में पति-पत्नी का अपहरण कर हत्या कर दी गई है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जनता इंटर कालेज अंबारी के पास गुरुवार की सुबह सड़क के किनारे पति पत्नी दोनों का शव मिला। शव देखने से लग रहा था कि दोनों को करंट लगाकर जान ली गई है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ ही सड़क पर बैठ गए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। 

अहरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी इन्द्रपाल मौर्य फुलवरिया में जनरल स्टोर की दुकान चलाते थे। वह अपनी पत्नी शकुंतला मौर्य के साथ मंगलवार को दवा लेने के लिए बाइक से जौनपुर के शाहगंज बाजार गए थे। दोनों देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने उनके मोबाइल पर फोन किया। इन्द्रपाल ने फोन उठाया और बताया कि वे संकट में हैं। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। 


परिवार वाले रातभर दोनों की खोजबीन करते रहे। इसी बीच आज सुबह शव मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। गुरुवार की सुबह घर से आठ किलोमीटर दूर अंबारी में दंपत्ति का शव मिला। पास में ही उसकी बाइक भी गिरी मिली। दंपत्ति के कपड़े अस्तव्यस्त थे। दोनो के चेहरे काले पड़ गए थे। लोग करंट लगा कर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं।
इन्द्रपाल के भतीजे प्रदीप मौर्य ने भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों पर अपहरण कर हत्या करने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। एसपी के आदेश पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

दिनांकः12.03.2025 को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद जौनपुर में आगमन / भ्रमण कार्यक्रम है प्रस्तावित,