आजमगढ़ उपचुनाव में जौनपुर सपा की टीम ने सम्भाला मोर्चा, युवाओ को जेल भेजने वाली सरकार को भगाओ का दिया नारा
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की जौनपुर इकाई लोकसभा के उपचुनाव में जिला इकाई के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नेतृत्व में आजमगढ़ पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुट गयी है। यहां बता दे जौनपुर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव अपनी पूरी कमेटी के साथ आजमगढ़ चुनाव में डेरा डाल दिए हैं और जौनपुर जिले के तमाम नेताओं को उन्होंने सेक्टर और बूथ लेवल पर उपचुनाव में तैनात कर दिया है उसका परिणाम यह हुआ कि आजमगढ़ सदर विधानसभा में जौनपुर का नेता और कार्यकर्ता हर बूथों पर समाजवादी पार्टी के मत को बढ़ाने का काम कर रहा है । चाहे विधायक हो चाहे नेता सब लोग जी जान से आजमगढ़ के उपचुनाव में लग गए हैं आज एक चौपाल को संबोधित करते हुए लाल बहादुर यादव कहा जिस तरह भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ी है लूट हत्या बलात्कार बढ़े हैं भाजपा सरकार में जिस तरह नौकरी के नाम पर नौजवानों का मजाक उड़ाया जा रहा है उन्हे जेल भेजा जा रहा है वह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है घटनायें सरकार के अहंकार को स्पष्ट कर रही है। यह उपचुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव 2024 में एक संदेश देने का काम करेगा इसलिए समाजवादी पार्टी को अपना मत देकर इस निकम्मी सरकार को एक संदेश दीजिए बेरोजगारों पर अत्याचार करना बंद करें । 2024 में जनता भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का काम करेगी आजमगढ़ तो समाजवादीयों का मजबूत स्तम्भ है हम लोग आजमगढ़ से सीखते हैं समाजवादी पार्टी ने यहां किसी का खाता भी नही खोलने दिया और 10 की 10 विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में डालने का काम किया है ऐसी दशा में आने वाले 23 तारीख को आजमगढ़ अपना फिर इतिहास रचेगा यहां की जनता पुनः अपना सांसद बनायेगी।
Comments
Post a Comment