जौनपुर के सीडीओ बने सीलम भाई तेजा अनुपम शुक्ला का हुआ तबादला
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज मंगलवार की देर शाम को प्रदेश 21 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। तबादले की इस आंधी में जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला भी जद में आये है। इनका तबादला विशेष सचिव उर्जा तथा अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत बनाया गया है। उनके स्थान पर महराजगंज जिले के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सीलम साई तेजा को जौनपुर का सीडीओ बनाया गया है। नये मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा 2018 बैच के आईएएस अधिकारी है।
Comments
Post a Comment