यूपी में सरकार ने बदले 71 पुलिस उपाधीक्षक, जौनपुर भी रहा प्रभावित देखे सूची
जौनपुर। प्रदेश की योगी सरकार ने आज यूपी के 71 पुलिस उपाधीक्षको को स्थानांतरण करते हुए जल्द से जल्द नवीन तैनाती पर स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।स्थानांतरण की इसी सूची में जनपद जौनपुर भी प्रभावित हुआ है। निरीक्षक से सीओ बने मनोज कुमार सिंह को स्थानांतरित कर के उनके स्थान पर कुलदीप गुप्ता को जौनपुर भेजा गया है।
स्थानांतरित पुलिस उपाधीक्षको के सूची निम्न है।
Comments
Post a Comment