यूपी में 33 जिलों के बीएसए बदले, बेसिक शिक्षा विभाग के 61 अधिकारियों की तबादला
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग में उत्तर प्रदेश शैक्षिक सेवा समूह ख के 61 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसके तहत 33 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बदले गए हैं।
तबादला सूची में संभल की बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी को सुल्तानपुर, देवरिया के बीएसए संतोष कुमार राय को अयोध्या और अयोध्या के संतोष देव पांडेय को बाराबंकी का बीएसए बनाया गया है।
जालौन के बीएसए प्रेमचंद्र यादव को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बाराबंकी, गाजियाबाद के बीएसए बृजभूषण चौधरी को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर के बीएसए पवन कुमार तिवारी को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट उन्नाव के पद पर स्थानांतरित किया है।
बेसिक शिक्षा निदेशालय में संबद्ध चल रहे ओमप्रकाश यादव को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सीतापुर, संजीव कुमार को बेसिक शिक्षा निदेशालय में विधि अधिकारी, महोबा के बीएसए सूर्यभान को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बहराइच के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
Comments
Post a Comment