ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दबंगो के कब्जे से मुक्त करायी 30 करोड़ रुपए कीमत की सरकारी जमीन


जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित तहसील सदर के थाना लाइन बाजार में नगर पालिका परिषद की सीमा के अन्दर सीहीपुर में 30 करोड़ रूपये कीमत की भूमि पर हुए कब्जे को हटवाते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने प्रशासन के के कब्जे में करा दिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार जनक कुमारी जूनियर हाई स्कूल के नाम से सीहीपुर में सरकारी जमीन पर कुछ कमरे बनवा कर स्कूल चलाया जा रहा था। जबकि सरकारी अभिलेख में जमीन सरकारी भूमि दर्ज रही लेकिन फर्जी तरीके से कूटरचना करके जमीन पर अपना नाम चढ़वा लिया गया था। जिसका मुकदमा उप जिलाधिकारक न्यायालय में धारा 38 के तहत चला उप जिलाधिकारी ने अपने आदेश से व्यक्तिगत खाते से खारिज कर पुन: सरकार के खाते में दर्ज करा दिया गया। अब 06 बीघा जमीन सरकारी उपयोग मैं लाई जा सकेगी। अधिकारी की माने तो वर्तमान शिक्षा सत्र खत्म होते ही सरकारी जमीन पर बुलडोजर चलेगा और अवैध निर्माण ध्वस्त हो जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?