मनोदैहिक स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास सबसे सशक्त माध्यम - डाॅ गोरख नाथ पटेल BSA



अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के अभ्यास का हुआ शुभारंभ

जौनपुर। अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनानें के लिए अमृत माह के तहत आज प्रोटोकॉल के तहत शुभारंभ हुआ। टीडी इन्टरमीडिएट कालेज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर योगाभ्यास शुरू कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया की मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनानें के लिए योगाभ्यास से बेहतर कोई माध्यम हो ही नहीं सकता है। योग हमारी प्राचीनतम  ऋषि परम्परा की विरासत है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षक ही हस्तानांतरित कर सकता है। इसलिए एक आन्दोलन की तरह हर शिक्षक को जन जन तक योग को पहुंचाना चाहिए। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा योगाभ्यास के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए उनसे होनें वाले लाभों को भी बताया गया। हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया की प्रोटोकॉल में निर्धारित आसन, ध्यान और प्राणायामों के साथ सूक्ष्म आसनों का नियमित और निरन्तर अभ्यास बहुत ही सहजता और सरलता के साथ वैश्विक स्तर तक के लोग करके अपने स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकते हैं। इस मौके पर एसआरजी अखिलेश सिंह, कमलेश यादव, अजय मौर्य,राजू सिंह,शैलेश चतुर्वेदी, नन्दलाल और कुलदीप योगी सहित सैकड़ों शिक्षक रहे।




Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस