जौनपुर में शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में युवती से शादी का झांसा देकर दुराचार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता के मां की तहरीर पर की है।
पीडि़ता की मां ने थाने में तहरीर दी और आरोप लगाया कि उसके 18 वर्षीया पुत्री को बेलावा गांव निवासी धर्मेंद्र चौहान उर्फ धनी पुत्र महेंद्र ने बहला फुसला लिया। शादी का झांसा देकर 7 मई को रात में उसके साथ दुराचार किया। विरोध करने और परिवार के लोगों से घटना की जानकारी देने पर गालीगलौज देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि पीडि़ता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment