वाहः हाथ पैर टूटने पर भी पुलिस ने दर्ज किया एनसीआर


जौनपुर। ओलन्दगंज टीडी कालेज मार्ग पर स्थित एक होटल के पास बुधवार को सुबह मामूली बात को लेकर बाइक से पहुंचे तीन लोगों ने समाचार पत्र विक्रेता की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इससे उसका हाथ टूट गया।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी अवधेश मौर्य समाचार पत्र विक्रेता हैं। आरोप है कि बुधवार को ओलंदगंज स्थित एक होटल के पास जैसे ही पहुंचे कि बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया। पिटाई कर दी। लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जन कल्याण नशा मुक्ति केंद्र पहड़िया, अशोक विहार फेस-2 वाराणसी से हैंडबिल लेकर बाइक सवार नगर के मधारे टोला स्थित अखबार की एजेंसी पर आए थे। पेपर में हैंडबिल लगवाने के नाम पर उनसे कहासुनी हो गई। इसके बाद उन लोगों ने अपने मालिक अभिषेक सिंह निवासी वाराणसी से बात की। आरोप है कि अभिषेक के कहने पर उनकी पिटाई की गई। इससे उनका हाथ टूट गया। आरोप है कि अभिषेक सिंह के पिता प्रयागराज में आरक्षी हैं। जिनके दबाव के कारण पुलिस मामले को हल्के में ले रही। पुलिस एनसीआर दर्ज कर मामले को टाल रही है। इसे लेकर हाकरों में खासी नाराजगी है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,