डा.हिमांशु राय बने कृषि वैज्ञानिक,नियुक्ति के बाद लगा बधाई देने वालों का तांता


जौनपुर । धर्मापुर विकास खंड अन्तर्गत सरैंया गांव निवासी डा. हिमांशु राय का चयन कृषि वैज्ञानिक  ( विषय वस्तु विशेषज्ञ ) के रुप में कृषि विज्ञान केन्द्र पिलखी  जनपद मऊ में होने पर परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई , श्री राय के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया । डा. हिमांशु राय के पिता  अशोक कुमार राय ने बताया कि उनका  बेटा बचपन से ही पढ़ने लिखने में होशियार था, उसके विषय वस्तु विशेषज्ञ के रुप में चयन होने पर परिजनों सहित श्रेत्रीय लोगों में भी खुशी  का माहौल है । डा. हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय  माता पिता , गुरुजनों सहित अपने सहपाठियों को  देते हुए कहा कि लगातार मेहनत , ईमानदारी व एकाग्रता से किये गये कार्य का परिणाम बेहतर होता है  । सफलता देर सबेर जरुर मिलती है , कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता । बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, डा. देवरुप तिवारी अवकाश प्राप्त प्राचार्य गांधी ‌स्मारक त्रिवेणी पीजी कॉलेज बरदह आजमगढ़, धनश्याम राय,  उद्योगपति  सत्यजीत राय, डा. सुरेश चन्द्र राय, वरिष्ठ अधिवक्ता  दिवाकर राय , विनोद राय प्रधानाचार्य ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर, शिक्षक नेता रमेश सिंह, उद्योगपति सच्चिदानन्द राय मुन्ना, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, प्रवीण, अभिषेक, नवीन, मनोज, आशिष आदि रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?