जौनपुर के भाई बहन विन्ध्याचल स्थित गंगा में डूबने से हुई मौत, परिवार में कोहराम


जौनपुर । मछलीशहर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम कोहड़ा से एक परिवार के लोग विंध्याचल माता विन्ध्यवासिनी के दर्शन हेतु गये थे। दर्शन के पहले परिवार गंगा में स्नान करने गये भाई बहन की नदी में डूबने से मौत हो गयी है। खबर है परशुराम घाट पर गंगा स्नान करते समय भाई-बहन गहरे पानी में जाने से डूब गए। शोर मचाने पर स्थानीय मल्लाहों ने गंगा में कूदकर युवक को बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी बहन की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार जौनपुर जिले के मछलीशहर निवासी एक परिवार के 18 लोग रविवार की सुबह मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचे। दर्शन- पूजन करने से पहले सभी लोग परशुराम घाट पर स्नान करने पहुंचे। परिवार के युवा लड़के-लड़कियां गंगा में स्नान कर रहे थे, इस दौरान ऋषि तिवारी (26) पुत्र दिलीप तिवारी और उसकी बहन खुशी तिवारी (20) स्नान करते समय डूबने लगी। उनको डूबता देख मौके पर मौजूद मल्लाहों ने गंगा में छलांग लगाकर ऋषि तिवारी को बाहर निकालकर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। खुशी तिवारी गंगा में समा गई। 


मौके पर पहुंची विंध्याचल पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रो-रोकर बुरा हाल है। घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि विंध्याचल में लगातार इस तरह के हादसे होते रहते हैं लेकिन बचाव के उपाय नहीं किये गये।


Comments

Popular posts from this blog

यूपी बोर्ड ने जारी कर दिया परीक्षा का कार्यक्रम, 24 फरवरी से 12 मार्च तक 12 दिन में होगी परीक्षाएं

टैंकर ने बाइक सवार तीन युवको को रौंदा, तीनो की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा,पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

बारात में शामिल होने गये दो शत्रुओ के बीच चली गोली से राहगीर हुआ घायल,उपचार जारी मुकदमा दर्ज तीन गिरफ्तार